Posts

Showing posts from November, 2022

मेरे बाबूजी चाहते हैं कि मैं कोई सरकारी नौकरी करूँ

 मेरे बाबूजी चाहते हैं कि मैं कोई सरकारी नौकरी करूँ मेरे बाबूजी की बड़ी इच्छा रहती है कि मैं कोई सरकारी नौकरी करूँ।मे रा भी कोई सरकारी बंगला हो , सरकारी गाड़ी हो , सरकारी सुविधाएं हों , ऐसे ही उनकी इच्छा होती है। शायद उनकी इच्छा गलत नहीं है क्योंकि उन्होंने देखा है कि कैसे सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते है और वहाँ पर अधिकांश सरकारी कर्मचारियों , खासकर अधिकारियों का जो रुतबा होता है उनकी मोटरगाड़ी उनके बंगले नौकर चाकर I तो अपने संघर्षों को देखते हुए जिन संघर्षों को पार करते हुए जिन संघर्षों के साथ मुझे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया , ये सब को देखकर उन्हें लगता है कि मेरा बेटा भी सरकारी नौकरी में हो , उनको ऐसी कुछ सुविधाएँ रहे हैं , उनका भी एक जलवा हो। उन्हें भी लोग एक सरकारी अधिकारी के नाम से सैल्यूट करें , नमस्ते करें। लेकिन शायद मेरे बाबूजी को सच्चाई बिल्कुल नहीं पता।मैं इस बात को एकदम स्पष्ट कर दूँ कि मुझे कोई भी गिला सिकवा नहीं की। मैं सरकारी नौकरी में नहीं हूँ। बिलकुल ही नहीं है। यह नहीं कि मैं मुझे किसी बात का अफसोस है कि मैं सरकारी नौकरी में नहीं हूँ। हाँ मेरे पास सरक...